
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहानिंया। ब्लॉक के बीडीओ पद पर अतिरिक्त चार्ज में कार्य कर रही एसडीएम दिव्या ओझा के कार्यों को लेकर देश व प्रदेश में भी चर्चा हो रही हैं। नीति आयोग के वर्चुअल मीटिंग में नीति आयोग के अध्यक्ष व एडिशनल मिशन निदेशक आनंद शेखर की ओर से जब वर्चुअल मीटिंग का संचालन किया जा रहा था, तो चंदौली जनपद के आकांक्षी ब्लॉक चहानिंया के बीडीओ की इस वर्चुअल मीटिंग में सराहना की गयी। हिटिंग में उनके द्वारा कराए गए कार्यों के माध्यम से आकांक्षी ब्लॉक के लोगों को एक नई प्रेरणा देने की बात कही गयी। बीडीओ की सराहना करते हुए नीति आयोग ने अन्य अधिकारियों से चहनिंया बीडीओ का आइडिया को फॉलो करने की भी बात कही गई। वर्चुअल के माध्यम से चहानिंया के बीडीओ दिव्या ओझा को उनके कार्यों की तारीफ करने के साथ-साथ उनके विचारों को देश स्तर पर रखने का कार्य किया गया। इस दौरान नीति आयोग के अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि इस ब्लॉक का विशेष निरीक्षण किया जाएगा। बताते चलें कि दिव्या ओझा ने चहनिंया ब्लॉक का चार्ज संभालते ही ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक की श्रेणी से बाहर करने के लिए एक नई सोच के साथ नया कार्य करने का वीणा उठाया है। उनके द्वारा चहनिंया ब्लाक में कराते गये तीन ऐसे कार्यों की चर्चा पूरे देश में की जा रही हैं। उनके द्वारा कराए गए कार्यों को आकांक्षी जनपदों के लिए मॉडल कार्य कहा जा रहा है।
1. एक गांव का गौरव
बता दें कि चहानिया ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक के श्रेणी में रखा गया था, जिसे एक नई सोच के साथ दिव्या ओझा द्वारा पहले तो हर गांव के गौरव को तलाशने का कार्य किया जा रहा और उसकी तलाश पूरी हो जाने के बाद गांव की गौरव गाथा को सार्वजनिक स्थानों एवं ग्राम पंचायत तथा विद्यालयों में अंकित कराकर लोगों को प्रेरणा दी जा रही है। इसे जानने के लिए दूसरों को आकर्षित किया जा रहा है और ऐसे प्रयास से लोगों को गौरवान्वित होने का मौका दिया जा रहा है। लोगों को अपने गांव में अपने नाम और काम की सूची को देखने के बाद दूसरे को प्रेरित किया जा सकता है। यह मॉडल नीति आयोग को अच्छा लगा और इस मुद्दे पर भी चहानियां ब्लॉक के कार्यों की सराहना की गई।
2. गरीबों का सम्मान
ऐसे व्यक्ति या ऐसा परिवार जो गरीबी से जूझ रहा था, उन्हें सम्मान देने के साथ-साथ उनका सहयोग देने की एक अच्छी थीम पर काम किया गया। इस पहल पर अमल करने के लिए भी चहनिया ब्लॉक की चर्चा हो रही है। इसमें बीडीओ चहनिया के प्रयास से एनजीओ एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के माध्यम से गरीबों का सम्मान कपड़ा एवं अनाज देकर करने की जो योजना लागू की गई ।0यह काम भी अपने आप में काबिलियत तारीफ़ था, जिसका गांव के गरीबों को लाभ हुआ और बिना किसी सरकारी संसाधन के जरूरतमंदों की मदद हो गयी। इस काम को भी नीति आयोग के लोगों द्वारा सराहा गया। साथ ही साथ इसे अन्य जगहों पर अमल करने की बात कही गई।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन का उत्सव
आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाली छोटी बच्चियों तथा कुपोषित बच्चियों को उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पूजन करने तथा उन्हें सम्मानित कर उत्सव के दौरान पोषित भोजन इत्यादि देने तथा उनका सहयोग करने से ब्लॉक को आकांक्षी श्रेणी से बाहर करने के लिए यह प्रयास भी नीति आयोग के लिए सराहनीय रहा। इन तीनों कार्यों की सराहना करने के साथ-साथ चहानिया ब्लॉक का विशेष निरीक्षण कर उनके कार्यों को मॉडल बनाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में बीडीओ दिव्या ओझा ने बताया कि मेरे द्वारा अपने ब्लॉक को आकांक्षी श्रेणी से बाहर करने के लिए कई कार्य किया जा रहे हैं। 3 कार्यों को लीक से हटकर किया गया है। अभी कई काम शेष हैं और आगे इस पर भी काम किया जाएगा। चहनियां ब्लॉक को आगे बढ़ाने के साथ साथ एक मॉडल ब्लॉक बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाकर काम किया जा रहा है।