
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। संत निरंकारी मंडल दिल्ली शाखा कमालपुर मुखी गौरीशंकर प्रसाद के नेतृत्व में रविवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।इस मौके पर शाखा के सदस्यों ने कमालपुर स्थित चौरसिया मंदिर व तालाब पर हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई किया। वही उपस्थित लोगों ने स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया।

स्वच्छता अभियान के तहत सदस्यों ने तालाब के सीढ़ियों, मंदिर परिसर का साफ सफाई किया। इससे देखते ही देखते मंदिर परिसर व तालाब की सीढ़ियां काफी सुंदर लगने लगी।
कमालपुर मुखी गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि सभी को स्वच्छता के साथ रहना चाहिए। अपने आस पास स्वच्छ वातावरण होने से स्वच्छ मन का निर्माण होता है। स्वच्छता अभियान चलाने से तमाम रोगों से निजात मिल जाता है।व्यक्ति को साफ सफाई के साथ रहना चाहिए। वहीं सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। स्वच्छता अभियान के तहत कमालपुर चौरसिया मंदिर व तालाब के सीढ़ियों पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।ताकि सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके।
इस मौके पर बहादुर प्रजापति, राजेश प्रजापति, रामकेर बिंद,लक्ष्मण , जोगिंदर बिंद, रुकमणि, आंचल, धनवती, फेकू, निर्मला, प्रभावती, अंतिमा, चंद्रकांत आदि रहे।