
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) का सकलडीहा तहसील इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कस्बा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में हुई। जिसमें कुल 50 पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे। इस बीच निर्वाचन अधिकारी संतोष यादव के देख रेख में चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से चंद्रजीत पटेल सोनू को तीसरी बार तहसील अध्यक्ष चुन लिया।
उपस्थित सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उपजा के पदाधिकारियों ने मालाफूल से स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता आशीष विद्यार्थी एवं संचालन अरविंद पटवा ने किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,रविशंकर पांडेय,नियाज खां,नीरज अग्रहरी,डब्बल खां,उमेश मोदनवाल,शंकर गुप्ता,अनिल गुप्ता,राधेश्याम पांडेय,आलोक पांडेय,सुधीन्द्र पांडेय,राजबहादूर सोनकर,अजय सिंह,संदीप सिंह,राकेश रोशन यादव,फरीदुद्दीन,प्रभात सिंह,कृष्णा वर्मा, अमीत कुमार,पुनवासी यादव,पुष्कर रस्तोगी,शीतल पाठक, विनित,संदीप यादव,राहुल मिश्रा,रजनीकांत पांडेय, अवधेश यादव,अरून सिंह,गणेश,मनोज यादव, हलीम,अखिलेश,अवधेश राय,नवीन राय,रिंकू सिंह,विष्णु,दीपक रस्तोगी,रामु रस्तोगी,सौरभ त्रिपाठी, संत दयाल यादव सहित अन्य उपजा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।