
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। स्थानीय विकासखंड के पीथापुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में चार रसोइया तैनात हैं। एक लगभग 80 वर्षीय एक रसोईया पिछले कई महीनों से बिना स्कूल गए मानदेय प्राप्त कर रही है। विद्यालय द्वारा रसोईया की बहू का अंगूठा उपस्थिति पंजिका पर लगवाकर मानदेय का भुगतान किया जाता है।
आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पूर्व प्रधान संजय प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पीथापुर के प्रधानाध्यापक ने 1 जनवरी 2024 से रसोइया को उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थित दिखाने की बात कही। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह ने बताया की रसोइया अस्वस्थ है जिसकी वजह से रसोइया की बहू आकर विद्यालय में खाना बनाती है। वही बीईओ अवधेश राय ने बताया कि प्रधानाध्यापक से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही होगी।