
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की देर रात आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सकलडीहा स्टेशन मार्ग पर आम्बेडकर बस्ती के समीप दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से एक बोरे में 90 पाउस अवैध शराब बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गयी।

कोतवाल हरिनारायण पटेल गश्त में क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग पर अम्बेडकर बस्ती के समीप दो संदिग्ध युवकों को देख धर दबोचा। दोनों के पास से एक बोरा में 90 पाउस अवैध देशी शराब बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त ओड़वली गांव निवासी अवधेश राय और बृजेश राय को आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी देव चौबे, राहुल तिवारी रहे।