
चंदौली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुन्डे ने जनपद में 48 घंटे के लिए शराब और बीयर की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दे दिए है। यह आदेश बृहस्पतिवार आज शाम 6 बजे से ही प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा। वोटिंग से ठीक 48 घंटे पहले ही प्रचार प्रसार पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग गया है। साथ ही प्रशासन ने शराब और बीयर की दुकानों पर भी ताला डालने का आदेश जारी किया है।
निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक सातवें चरण में 1 जून को चुनाव संपन्न कराए जाने है। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र भी सभी विक्रेताओं को चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी विक्रेता इस दौरान शराब या बीयर की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिस क्रम में बृहस्पतिवार देर शाम 6 बजे शराब व बीयर की दुकानों को दिए गए निर्देशों पर प्रभावी रूप से बंद कर दिया गया है।