
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के पिता स्व.रामजीत राजभर पूर्व विधायक की शुक्रवार को 23वीं पुण्यतिथि है। गुरूवार को मंत्री अनिल राजभर ने अपने गृहनगर आवास पर जनसमस्याओं के निस्तारण के दौरान विधि विधान से पुण्यतिथि मनाने को लेकर चर्चा किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
चिरईगांव के पूर्व विधायक स्व.रामजीत राजभर का 14 फरवरी वर्ष 2003 में निधन होगया था। जिसके बाद से मंत्री अनिल राजभर अपने पिता के कदम पर चलते हुए शिवपुर से दो बार विधायक और मंत्री बने। मंत्री का पूरा परिवार पूर्व विधायक के पुण्यतिथि पर उपस्थित होकर विद्वान पंडितों के माध्यम से पूजा कार्यक्रम विधि विधान से करते चले आ रहे है। कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान विभिन्न गांव और जिले से आये लोगों की समस्या सुनकर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण भी कराया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राजभर,रतेन्द्र राजभर, आशुतोष सिंह,शैलेन्द्र पांडेय,अरविंद राजभर, बाढ़ू शर्मा, मोनू चौधरी,सिरी,राकेश सिंह, सरजन सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।