
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के आलमपुर गांव में लगा 100 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार को जल गया। अधिकारियों की अनदेखी के कारण ग्रामीण उमस भरी गर्मी में दिन गुजारने को विवश हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ टोल फ्री नंबर पर दी। बावजूद इसके दो दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इससे उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते लोगों में आक्रोश है।
ट्रांसफार्मर जलने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही हैं, उधर जिम्मेदारों को कई बार इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बने होने से लोगों में रोष पनप रहा हैं। समस्या के संबंध में क्षेत्र के मनीष यादव, अजय, जितेंद्र, छविनाथ, गुड्डू, विजय, हीरु, मनीष, जितेंद्र, पिंटू, पंकज यादव, विराट, संदीप यादव, फर्दीन खान, दिलशान, बिन्नी, मार्कल आदि ने ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।