
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में विभिन्न मांगों केा लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का धरना प्रदर्शन बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के आश्वासन पर समाप्त हो गया। प्राचार्य ने शीध्र ही महाविद्यालय में जलभरॉव की समस्या सहित अन्य मांगों को कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
सकलडीहा पीजी कॉलेज में लम्बे समय से बारिश का पानी भरा होने के कारण छात्र छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी होती है। जिसे लेकर छात्रों ने कई बार महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया। कॉलेज प्रशासन की ओर से मोटर लगाकर पानी निकाला गया। इसके बाद भी जलभरॉव की स्थिती बनी हुई थी। जिसके कारण छात्रों को वाहन स्टैंड की असुविधा हो रही थी। आये दिन छात्रों को साइकिल चोरी जैसी घटना को लेकर परेशान होना पड़ता था। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पूर्व में करायी गयी अगस्त माह में काउंसिलिंग की फीस वापसी कराने,जर्जर छात्र संघ भवन का निर्माण,सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से धरना पर बैठ गये। जिसका समर्थन समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने भी महाविद्यालय में पहुंचकर किया। इसकी भनक लगते ही महाविद्यालय प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को जलभरॉव की समस्या सहित अन्य समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुकेश सिंह यादव,चंद्रदीप यादव, आकाश गौतम, ऋषि पाल विनीत,विकास यादव,अमन पांडेय,आकाश यादव,आशुतोष यादव बीरू, राहुल शर्मा,शिवांशु यादव , राज पांडेय,मोनू,संतलाल,नितेश सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।