
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। क्षेत्र के गंजख्वाजा नेशनल हाईवे से बसनी गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग एक दशक से गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण राहगीरों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के गंजख्वाजा नेशनल हाईवे से बसनी गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग लगभग एक दशक से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। लगभग तीन किलोमीटर की सड़क में डेढ़ सौ से ज्यादा गड्ढे बन चुके हैं। जिस पर से प्रतिदिन गंज ख्वाजा, बसनी, रामपुर,कोरी,सदलपुरा, चंदौली खुर्द सहित एक दर्जन गांव के सैकड़ो लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन गड्ढों में तब्दील सड़क पर आवागमन करते समय आएदिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक किया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसको लेकर अनिल यादव, राजेश सिंह ,संतोष कुमार, श्याम बिहारी, केदार, रमेश यादव शाहिद तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।