
परिवर्तन न्यूज डेस्क
चन्दौली। भाजपा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं व सहयोगियों ने वाराणसी के सिगरा स्थित आई पी माल में गोधरा कांड पर आधारित “द साबरमती रिपोर्ट “फिल्म देखने का काम किया। फिल्म ने देशवासियों को गोधरा कांड से परिचित कराते हुए सच्चाई को सामने लाया। ताकि आम जनमानस को साबरमती एक्सप्रेस में जानकारी हो सके।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म सभी देशवासियों को देखना चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से लोगों को पता चल रहा है कि कैसे एक इकोसिस्टम ने इतने बड़े सच को सालों तक तक देशवासियों से छिपा कर रखा। जबकि यह फिल्म यह भी दिखाती है कि देश में कुछ राजनैतिक पार्टियां वोट बैंक के लिए कैसे एक धर्म विशेष की राजनीति करती है।
इस मौके पर विधायक सुशील सिंह,धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,धानापुर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, नीरज अग्रहरि पत्रकार, वीरेंद्र जायसवाल, अमित अग्रहरि डाली, संतोष बिंद, संतोष सिंह, सत्यवान मौर्य, श्यामसुंदर सिंह, गणेश अग्रहरि, राहुल राजभर, संजय त्रिशूलिया,संजीव चौधरी, संजय उपाध्याय, जयप्रकाश उपाध्याय, श्यामसुंदर बिंद,राजीव सिंह,प्रमोद सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।