
चंदौली,परिवर्तन न्युज
सकलडीहा। शासन की ओर से बकाया वसूली को लेकर अभियान शुरू किया गया है। बीते तीन दिनों के अंदर एसडीएम और तहसीलदार के प्रयास से एक करोड़ की विभिन्न कर के तहत बकाया वसूल किया गया है। तहसील प्रशासन की ओर से चलायी जा रही अभियान को लेकर बकायेदारों में खलबली मची है।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर एसडीएम अनुपम मिश्रा कर-करेतर की वसूली को लेकर तहसीलदार राहुल सिंह को अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिस पर तहसीलदार ने सभी परगना के नायब तहसीलदारों के अगुवाई में टीम का गठन कर राजस्व वसूली करने को कहा है।
इसी क्रम में पिछले तीन दिनों में विद्युत,बैंक, स्टांप देय,व्यापार कर,ऑडिट,रायल्टी देय और पीसीएफ के बकायेदारों के यहा छापेमारी किया। जहा से 1करोड़ 9 लाख 76 हजार 393 रुपये का राजस्व वसूल किया गया। अभियान को लेकर बकाएदारों में हड़कंप मची है।
तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने बडे बकायेदारों से जल्द जमा करने की बात कही।
अभियान के दौरान नायब तहसीलदार महाइच अमित कुमार सिंह,नायब तहसीलदार बढवल प्रभुनाथ यादव,नायब तहसीलदार बरह,महुआरी अजित कुमार जायसवाल,उमाशंकर सिंह,प्रमोद,बीरेंद्र कुमार भारती, अशोक लाल, विजय शंकर सहित अन्य रहे।