
परिवर्तन न्यूज चंदौली
इलिया। तहसील चकिया के ग्राम पंचायत गौरी के छोटेलाल बिन्द पुत्र स्वर्गीय पाचू के कच्चा मकान में रविवार को देर रात करीब 1 बजे अज्ञात कारण से आग लग गया देखते ही देखते पूरे घर में आग बहुत तेजी से फैल गया,जिसमे आग के चपेट में गृहस्थी की बहुत सारी सामग्री जल कर राख हो गई। किसी तरह ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने गरीब पीड़ित छोटेलाल बिन्द के नुकसान हुए गृहस्थी का विवरण सूची दर्ज कर सक्षम अधिकारी के सहयोग से उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया में लग गए।
गरीब पीड़ित व्यक्ति छोटेलाल बिन्द ने भी सक्षम अधिकारियों से उचित मुआवजे की उम्मीद जताई है। कच्चे मकान में आग लगने से गरीब पीड़ित छोटेलाल बिन्द का घर में रखा 15 हजार रुपया, कीमती आभूषण, गेंहू 50 कुंतल, 30 कुंतल चावल, 1 कुंतल मटर, 1 कुंटल सरसों, 1 कुंटल मसूरी, 2 पंखा, बर्तन, 2 बेड, वस्त्र, 3 चारपाई व 4 बीघा का घर में रखा लगभग 30 कुंतल भूसा सब जलकर राख हो गया।