
रिपोर्ट/ शाहनवाज खान
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बरडीहा प्राथमिक विद्यालय से छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालव्रत यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में संपूर्ण नामांकन कराने और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
रैली में बच्चे तख्ती पर लिखे स्लोगन आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे, हम भी स्कूल जाएंगे, पापा मम्मी का मान बढ़ाएंगे, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में जाकर नाम लिखाओ, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है, आदि नारों के साथ बोलते हुए गांव में भ्रमण करते रहे।
गांव भर घूमने के बाद रैली पुनः विद्यालय पर वापस आकर गोष्ठी के रूप में तब्दील हुई, जिसमे वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान प्रधानाध्यापक लाल व्रत यादव ने कहा कि इस डिजिटल युग मे पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है। आप अपने बच्चों का दाखिला कराइये, ताकि आगे चलकर परेशानी न हो।
इस दौरान सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजू देवी, सहायक अध्यापक, कंचन माला, मीरा देवी, शिक्षामित्र संतोष कुमार, अजीत कुमार, ग्राम प्रधान दीनानाथ उपस्थित रहे।