
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र के बौरी चौराहे पर सड़क पर हुए गड्डे के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। मुगलसराय-चकिया मार्ग पर बौरी चौराहा के पास सड़क का गड्डा बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर नहर में पलटा। ट्रैक्टर पर पांच लोग सवार थे। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार नियामताबाद ब्लाक के रोहड़ा गांव निवासी हौसिला रविवार को ट्रैक्टर लेकर कम्हरिया गांव से कन्ना लादकर रोहड़ा गांव में पहुंचाने जा रहे था। ट्रैक्टर पर ड्राइवर हौसिला के अलावा पांच अन्य लोग भी सवार थे। हौसिला ट्रैक्टर लेकर बौरी चौराहा के पास पहुंचा ही था कि सडक का गड्ढ़ा बचाने में अनियंत्रित होकर नहर के रेलिंग से टकराकर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में पलट गया।
ट्रैक्टर पलटते देख ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। घटना होते देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा की सहायता से नहर में गिरे ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया।