
चन्दौली। जिले के नियामताबाद खंड विकास अधिकारी शरदचंद्र शुक्ला ने बुधवार की देर शाम को विकासखण्ड के कठौड़ी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गौवंशों के रखरखाव की स्थिति देखी। साथ ही पशुओं को ठंड से हर हाल में बचाव का निर्देश दिया।
बीडीओ शरदचंद्र शुक्ला अचानक कठौड़ी गोशाला पहुंचीं। सबसे पहले वे पशुओं के शेड में गए। जहां उनके चारा, पानी, हरा चारा, खली, चुनी, पशु आहार, ठंड से बचाव के उपाय आदि को देखा। जहां सभी चीजें दुरुस्त मिली। इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिया कि पशुओं को खाने पीने में किसी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही पशुओं के लिए हमेशा हरा चारा भी उपलब्ध होना चाहिए।
गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि परिसर की साफसफाई में बिल्कुल कोताही न बरती जाए। गौशाला में गोवंशों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही उन्होंने सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं से गोशाला में कुछ न कुछ सहयोग करने की अपील भी की। साथ ही कर्मचारियों की ओर से लो वोल्टेज की समस्या बताए जाने पर उन्होंने सम्बंधित विभाग से इसे दुरुस्त कराने को कहा। इस मौके पर प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ वाईके यादव, एडीओ आइएसबी धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।