
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनियारपुर (बभनपुरा) के पंचायत भवन में पिछले दस दिनों से बिजली गुल है, जिससे वहां का समूचा सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार 1912 पर बिजली विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पंचायत भवन में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन होता है, लेकिन विद्युत आपूर्ति ठप होने से सभी कार्य ठप हो गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की सूचना स्थानीय बिजली विभाग को दी गई थी। जेई और एक्सईएन स्तर के अधिकारी भी मामले की जांच कर चुके हैं, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते यह संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पंचायत भवन की विद्युत आपूर्ति को तुरंत बहाल किया जाए ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सामान्य रूप से ग्रामीणों तक पहुंच सके।
पंचायत भवन से विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे- पेंशन वितरण, राशन कार्ड सत्यापन, आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य, मनरेगा से संबंधित भुगतान एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। लेकिन बिजली न होने के कारण ये सभी सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं। डिजिटल कार्यों के लिए आवश्यक इंटरनेट कनेक्टिविटी भी ठप पड़ी है।