
लम्बे समय से ओड़वली में लेटे हनुमान मंदिर और रामगढ़ में हनुमान मंदिर की सुंदरीकरण की थी मांग
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने गृह जनपद में कई विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ते है। बीते दिनों गृह जनपद के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने ईटवा स्थित श्रीपत ब्रम्हबाबा मंदिर और ओड़वली और रामगढ़ में हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण की मांग किया था। जिस पर मंत्री अनिल राजभर ने पयर्टन विभाग को पत्र लिखकर सुंदकरीण कराये जाने की पहल किया है। मंत्री के इस पहल से काफी उत्साह है।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सकलडीहा में गड्ढे में तब्दील होगयी सड़क का निर्माण कराकरा कस्बावासियों और आने जाने वाले राहगीरों को काफी सहुलियत प्रदान किया था। इसके अलावा मंत्री ने सकलडीहा इंटर कॉलेज की अनुसूचित छात्रावास का सुंदरीकरण कराकर पूरे जिले में गरीब बच्चों को शैक्षणिक अध्ययन के लिये आवास की सुविधा मुहैया कराया है। इसके अलावा सकलडीहा के प्राचीन शिव सरोवर के घाट का सुंदरीकण मुख्यमंत्री पयर्टन योजना के तहत कराने में अतुल्यनीय योगदान रहा।
बीते दिनों गृह जनपद में भ्रमण के दौरान समाजसेवियों की ओर से ईटवा में श्रीपत ब्रम्ह बाबा मंदिर और मार्ग का सुंदरीकरण और ओड़वली में लेटे हुए हनुमान मंदिर और घाट का सुंदरीकरण की मांग किया था। इसके साथ ही रामगढ़ में हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण कराये जाने को लेकर ग्रामीणों ने बताया था। इस क्रम में मंत्री अनिल राजभर ने पयर्टन विभाग के मंत्री से पहल करते हुए सुंदरीकरण कराये जाने के लिये पत्र लिखा है।
इस बाबत मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि गृह जनपद के विकास के लिये लगातार प्रयास जारी है। शीध्र ही सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान का भी सुंदरीकरण और बाउड्री कराया जायेगा।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ,प्रधान सुरेन्द्र यादव, रतेन्द्र राजभर,मुरली राजभर,अतुल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।