
परिवर्तन न्यूज चंदौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। धीना थाना पर शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के अध्यक्षता में जिलास्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर एक दर्जन पीड़ितों ने जमीनी व घरेलू विवाद प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर राजस्व से संबंधित तीन प्रार्थना पत्रों के समस्या का निदान किया गया। वही अन्य राजस्व व घरेलू विवाद को पहल कर समाप्त कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि शासन से थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर समस्याओं का निदान करने का योजना बनाई गई हैं। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि थानों पर पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार कर समस्या का निदान किया जाए। ताकि आम जन मानस को पुलिसिया कार्रवाई भर भरोसा हो सके। पुलिस की कार्यप्रणाली से सबको न्याय मिलने की उम्मीद रहती है। थानों पर पीड़ितों के समस्याओं का निदान करना अतिआवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने कहा कि थानों पर राजस्व,घरेलू व मारपीट आदि घटनाओं में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाया जाए। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर उनपर कार्रवाई किया जाए। पुलिस को अपना कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक करना होगा।कार्य में लापरवाही पर संबंधित पर कार्रवाई तय है। वही थाने ले एक दर्जन राजस्व व घरेलू विवादों के प्रार्थना पत्र पर मामले की जांच कर समस्याओं का निदान करवाने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक राकेश सिंह, राजेंद्र यादव, शिवप्रकाश, राज नारायन राजकुमार आदि रहे।