
परिवर्तन न्यूज चंदौली
मुगलसराय। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय व मुगलसराय शहर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरुद्ध मुगलसराय शास्त्री पार्क से काली मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला व शास्त्री जी की प्रतिमा के सम्मुख आतंकी हमले में देश और विदेश के शहीद नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। तथा कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया।

इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
उक्त अवसर पर मौजूद उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महामंत्री व सदस्य ( AICC ) देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय व शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंक के ख़िलाफ़ एकजुट है। और कड़े स्वर में ईश घटना की निंदा करता है। ईश्वर दिवंगत सभी आत्माओं को शांति दें। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि अब शांति की गुंजाइश नहीं रही। देश आतंकवाद के जहरीले तीरों से लगातार छलनी हो रहा है। पहलगाम की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद पर प्रहार किया है। आतंकवादियों पर प्रहार के कारण हमारा नेतृत्व शहीद हुआ। केंद्र सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। केंद्र सरकार कूटनीति के साथ-साथ भावी रणनीति पर कार्य करे। देश के आम नागरिकों की रक्षा के लिए आतंकवाद पर प्रहार में कांग्रेस साथ खड़ी रहेगी। यह देश पर हमला है।