
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
शिकारगंज। नौडीहा ग्राम सभा निवासी तथा सिकंदरपुर में मकान बनवा कर रह रही 65 वर्षीय महिला को सुबह घर में झाड़ू लगाते समय सांप ने डस लिया,इसके बाद आनन फानन में परिजनों द्वारा महिला को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में करुण क्रंदन मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति देवी पत्नी भोलानाथ उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम नौडीहा परिवार समेत विजयपुरवा ग्राम में मेन रोड पर मकान बनवाकर रहती थी, बुधवार सुबह घर में झाड़ू लगाते वक्त कोठिला के पीछे छिपे हुये विषैले सांप शांति देवी को डस लिया इसके बाद महिला के पुत्रों सहित ग्राम वासियों द्वारा उन्हें चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।