
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को भाकपा माले व भागीदारी मंच के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और धरना दिया। इस दौरान कस्बा का भ्रमण कर जुलूस निकाला। माले नेताओ ने कहा कि अजय प्रजापति के हत्यारे की गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग किया।अंत में मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे दिलाने की मांग किया।
धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगो ने अजय प्रजापति पर हमला कर दिया था। जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले को लेकर भाकपा माले और भागीदारी मंच के कार्यक्रताओं में रोष है। संयुक्त रूप से सकलडीहा कस्बा में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए फरार हत्या के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी,अजय की पत्नी मंशा को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख मुआवजे की मांग किया। कहा जल्द यह मागे पूरी नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में शशिकांत सिंह,कृष्णा राय, श्रवण कुशवाहा,श्यामदेई,हरिशंकर विश्वकर्मा,मुन्नी लाल,रमेश राय ,उमानाथ चौहान, प्रमिला मौर्य, अनिल यादव, तेजू राय,सारनाथ, लल्लन प्रजापति, रीना देवी, फूलमति,मनसा देवी, प्रभावती, दुर्गावती, कुमरावती सहित भारी संख्या में माले कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।