
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र में के बथावर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य इस समय सुर्खियों में हैं। मिली जानकारी के अनुसार बथावर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव, जिन्होंने अपने ही पैसे से महीनों पूर्व गांव में जरुरत मंंद स्थानों को चिन्हित करते हुए 10 इलेक्ट्रिक लाइट लगवाने का कार्य किया था।
वही ग्राम सभा के शिवपुरवा मे कृपा शंकर यादव के घर से लेकर अशोक यादव के घर तक सौ मीटर कच्चे रास्ते पर अपने पैसे से ईट लगवाने का कार्य किया है। जिससे आने जाने वाले राहगीर व ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। तथा भगवान दास के इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने कहा कि काश हर जनप्रतिनिधि ऐसे होते तो हमारे देश को पुनः सोने की चिड़िया बनने में समय नहीं लगता।