
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। पूर्वांचल के माफिया व पूर्व विधायक 60 वर्षीय मुख्तार अंसारी का गुरूवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। वह तीन साल से बांदा जेल में बंद था। पूर्व विधायक की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया। शुक्रवार को जुम्मे की नजाम को लेकर कोतवाली पुलिस चौकन्ना थी। मस्जिद के समीप पहुंचकर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया।
पूर्वांचल के माफिया व पूर्व विधायक 60 वर्षीय मुख्तार अंसारी विभिन्न मामलों में सजा होने पर बांदा जेल में तीन साल से बंद था। गुरूवार की रात में अचानक तबीयत खराब होने पर बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डाक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही। मुख्तार अंसारी की मौत की खबर लगते ही पूरे प्रदेश में खलबली मच गया। शासन के निर्देश पर धारा 144 लागू करते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया था। इसी क्रम में सीओ रघुराज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सकलडीहा जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों पर पहुंचकर रोजेदार और नमाजियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया। अफवाहों से दूर रहने की बात कहा।

इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने का अपील किया गया। इस मौके पर कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह,गोपाल तिवारी, बंटी सिंह, संदीप तिवारी, रवि तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।