काशी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 61 जोड़ों के हुए विवाह

दो मुस्लिम जोड़ों का हुआ निक़ाह, गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ हुए पीले
वाराणसी। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत गुरुवार को 61 जोड़े सदा के लिए एक-दूजे के हो गए। इस कार्यक्रम में कई गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले हुए। वाराणसी के हरहुआ ब्लॉक पर चार ब्लॉक के पात्र जोड़ों की शादी कराई गई। वर-वधू को आशीर्वाद देने जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान 11 जुलाई को 61 जोड़े एक-दूजे के हो गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हरहुआ ब्लॉक पर पूरे रस्मो रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। साथ ही दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया गया। समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि हरहुआ ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी का आयोजन किया गया। इसमें हरहुआ ब्लॉक के 22, बड़ागॉव ब्लॉक के 18 , पिंडरा ब्लॉक के 12, आराजी लाइन ब्लॉक के 9 पात्र जोड़े एक-दूजे के हुए। इसमें हरहुआ ब्लॉक के दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार उठाती है पूरा खर्च
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार गरीब और पात्र जोड़ो के विवाह का पूरा खर्च उठाती। प्रत्येक जोड़े पर 51000 खर्च किया जाता है। 35000 रुपये वधू के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है। 10,000 की विवाह संस्कार सामग्री वर-वधू को विवाह के समय उपलब्ध करवाई जाता है। विधवा, तलाकशुदा के मामले में पांच हज़ार रुपये तक की वैवाहिक सामग्री दी जाती। 40 हजार रुपए खाते में दिए जाते हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए 6000 प्रति जोड़ा ख़र्च किया जाता है ।