
चन्दौली। जिले के बसिला नसीरपुर चट्टी पर अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित होने की जानकारी होने से पहले ही दर्जनों की संख्या महिलाओं ने बुधवार को देसी शराब की दुकान पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ कर चंदौली कैली मार्ग पर धरने पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर दुकान हटवाने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया।
क्षेत्र के बसिला नसीरपुर चट्टी पर देसी शराब की दुकान पिछले 5 वर्षों से चलाई जा रही है। यहां पर शाम ढलते ही आधा दर्जन गांवों के लोग एकत्रित होकर शराब के नशे में धूत होकर जमकर उत्पाद मचाने का काम करते हैं। यहां तक की घर पर भी पहुंच कर महिलाओं के साथ जमकर मारपीट व उत्पीड़न करने का काम करते चले आ रहे हैं। जबकि इसी मार्ग से होकर तीन विद्यालय के छात्र छात्राएं भी प्रतिदिन गुजर करते हैं। इनको भी छिटाकशी का शिकार होना पड़ता है।
पिछले दिनों सरकार द्वारा यहां पर अंग्रेजी व बियर की दुकान की नयी दुकान आवंटन कर दिया गया। इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के गांव की महिलाओं को हुई तो इससे आक्रोशित होकर बुधवार को देसी शराब के दुकान के पास पहुंचकर दुकान में तोड़फोड़ के साथ ही शराब को भी नष्ट करने का काम कर चन्दौली कैली मार्ग जामकर दुकान हटवाने को लेकर धरने पर बैठ गई। लगभग एक घंटे चले धरने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बूझकर दुकान हटवाने का आश्वासन दिया। एसडीएम के नाम पत्रक लेकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।