
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। शासन की ओर से काकोरी टे्रन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन बीते 9 अगस्त से शुरू है। बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के शिक्षक और छात्रों ने संयुक्त रूप से आजादी के 78 वें वर्षगांठ पर 78 फींट का तिरंगा झंडा लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला। इस दौरान देश के शहीदों और वीरू सपूतों का जयकारा लगाते हुए पूरे कस्बा में भ्रमण किया। वही प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा तृतीय पर समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने स्कूल के बच्चों को एबीएसए की मौजूदगी में तिरंगा झंडा वितरण किया।
भारत वर्ष में आजादी का जश्न पूरे आन बान शान से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने 78 फीट लम्बा तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारा लगाते हुए शहीदों को नमन किया। एबीएसएस अवधेश कुमार राय ने बताया कि देश की आजादी में बीर सपूतों का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इन्ही नायकों के वजह से आज हम सब स्वतंत्र है और देश भी स्वतंत्र हुआ। ऐसे वीर सपूतों को शत शत नमन। वही समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को तिरंगा झंडा वितरण किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जमील अहमद, धर्मराज प्रसाद, ज्योति भारद्वाज, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, संजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, अलाऊ आदि उपस्थित रहे। सकलडीहा में प्रधानाचार्य चंद्रधर दिक्षित, प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद यादव, प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडेय, संजय सिंह, रितु जायसवाल, सुषमा यादव आदि मौजूद रही। !