
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर को चोरो ने बीती रात निशाना बनाया। यहा दुर्गा माता के चांदी का मुकुट और सोने की नथिया उड़ा दिया है।चोरी की यह वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। ग्रामीणो की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आपको बता दे कि ओरवा गांव में दुर्गा माता का मंदिर है।गांव के लोग मंदिर में पूजा-पाठ करते है। बीती शनिवार की रात करीब 10 बजे दुर्गा मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर मंदिर में प्रवेश कर गया। सीसी कैमरे में एक चोर मंदिर में घुसकर चांदी का मुकुट और सोने की नथिया निकालते दिख रहा है। दोनों सामान निकाल कर चोर पीछे के रास्ते भाग गया।सुबह मंदिर के पुजारी जब पूजा करने गए तो मुकुट और नथिया न देखकर हैरान रह गए।उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणो को दी।वही सूचना पर पुलिस भी पहुच गई।पुलिस मामले की जांच कर वापस लौट गई। ग्रामीण सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में इसके पूर्व भी दो बार चोरी हो चुकी है।जिसमे मंदिर का इन्वर्टर, बैटरी,साउंड बॉक्स,नथिया,मांगटीका चोरी हो चुका है उसका भी आजतक पता नही चल पाया। ग्रामीणो ने जल्द चोरी के खुलासे की मांग किया है।