
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सैयदराजा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दोपहर बाद एक युवक तथा युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिए मृतक प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के संग एक युवती सोमवार को दोपहर बाद सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर बैठे थे। उसी दौरान 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग़ एक्सप्रेस आई और वहां बैठे युवक तथा युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दिए जिससे ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई। वहां पहुंच कर जी आर पी ने जांच किया तो मृत युवती के पास से एक आधार कार्ड मिला जिसमें उसका नाम तथा पास के एक गांव का पता लिखा था। जबकि युवक की पहचान नहीं हुई पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने आत्महत्या किया है।