
चन्दौली। धानापुर विकास खंड क्षेत्र के धरांव गांव में शमीम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को सढान ने अतरौली गाजीपुर के टीम को दो गोल से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। 90-90 मिनट के खेल के पहले हाफ में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ के 15वे मिनट में सढान के 15 नंबर के जर्सी में विक्की ने शानदार गोल कर अपने टीम को बढ़त पर ला दिया और एक बार फिर खेल का रोमांच बढ़ गया। इसके बाद 28वे मिनट में ही सढान के विक्की ने साथी खिलाड़ी के पास पर एक गोल और कर दिया जिससे दो गोल की बढ़त हो गई जो खेल के अंत तक बना रहा। अतरौली के टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गोल करने में असफल रहे। फाइनल मैच के मुख्यातिथि समाजसेवी दिलशाद खान गुड्डू रहे। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा प्रदर्शन का महत्व रहता है, कभी कभी मैच कोई और जीतता है दिल कोई और इसलिए खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।
प्रतियोगिता का मैच ऑफ द सीरीज अतरौली के चीकू को तथा मैन ऑफ द मैच सढान के विक्की को दिया गया, बेस्ट गोल कीपर धरानव के वेश खान को दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष अफजल खान मंट्ठा, सिरपत लेखपाल, नईमूल हक खान, राजू खान, फरहतुल्लाह, राहत अंसार खान, अंसार खान, सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कमेंट्री सरफराज और लाइनमैन संजय गुप्ता और शाहिद रहे।