
दो अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त में
बलुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
परिवर्तन न्यूज चंदौली
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में डाक बंगला के पास सोमवार की देर रात को बलुआ पुलिस, एसओजी,सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर बाबरिया गिरोह द्वारा चोरी के माल का बंटवारा करते और चोरी की योजना बनाने के दौरान घेराबंदी पर पुलिस और बाबरिया गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। दो अन्य और बदमाश गिरफ्तार किये गये। घायल बदमाश को पुलिस ने चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहाँ जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। ये बाबरिया गिरोह कई चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
बलुआ इंस्पेक्टर को मुखबीर से सूचना मिली कि मथेला में डाक बंगला के पास कुछ बदमाश चोरी के माल की बंटवारा के साथ चोरी की योजना की योजना बना रहे है। दो बजे रात्रि में सूचना पर मय फोर्स पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी किया तो अपराधियो ने पुलिस को जान से मारने की नियत से पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर किया। पुलिस की तरफ से फायर किया गया तो एक बदमाश 45 वर्सीय धारा सिंह को पैर में गोली लगी। दो अन्य भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके कब्जे से कुल 3 किंलो 728 ग्राम चांदी,चोरी में प्रयुक्त उपकरण,दो 315 बोर का तमंचा,दो जिंदा 315 बोर का कारतूस,एक खोखा बरामद किया । अंधेरे का फायदा उठाते हुए चार बदमाश भागने में सफल रहे।
बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल धारा सिंह पुत्र टिंकू राम,22 वर्सीय सुनील पुत्र धारा सिंह बदायूं जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र के भोजपुर और भागिरथ पुत्र बाल किशुन निवासी औरैया के निवासी है। ये पहले घूमकर रेकी करते है फिर बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा,कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा,अरबिंद भारद्वाज, एसआई जमिलुद्दीन खान,एसआई तरुण पाण्डेय, एसआई अमर नाथ साहनी आदि टीम रही।