
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल और सेक्टर मजिस्टे्रटों से लिया जानकारी
थानों से क्रिटिकल और बरनेबल बूथों की सूची लेकर भेजने का निर्देश
चंदौली परिवर्तन न्यूज़
सकलडीहा। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फूंडे के निर्देश पर बूथों का स्थलीय मुल्यांकन तेज कर दिया गया है। सोमवार को उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा और तहसीलदार राहुल सिंह विधानसभा के सभी जोनल और सेक्टर मजिस्टे्रट के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान क्रिटीकल और बरनेबल बूथों पर सख्ती से नजर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा कम्यूनिकेशन प्लान के तहत जानकारी जुटाने का निर्देश दिया।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि सकलडीहा विधान सभा में कुल 357 बूथ और 206 सेंटर बनाये गये है। प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्टे्रटों को कम्यूनिकेशन प्लान के तहत डाटा एकत्र करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रोड मैप की जानकारी,छाया की व्यवस्था, रैम्प, बाथरूम, बिजली, खिड़की आदि के बारे में जानकारी लेने को बताया। इसके साथ ही क्रिटीकल और बरनेवल बूथों पर सख्ती बनाये रखने को बताया। कहा कि हर हाल में बूथों की सही आंकलन करके रिपोर्ट प्रेषित करे। जिसे चुनाव से पूर्व दुरूस्थ कराया जा सके।

इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह,जोनल मजिस्ट्रेट प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय,डॉ. जितेन्द्र बहादूर चौहान,हवलदार सिंह यादव,जितेन्द्र बहादूर चौहान,डा. उज्जवल कांत,श्रीधर त्रिपाठी,डा.अमरदीप गुप्ता,रोशन कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, डा.सनातन राय,दिग्विजयनाथ प्रजापति, शशीभूषण सिंह,डा. राजन्द्र प्रसाद रजक, प्रमोद गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्रा आदि रहे।