
ताराजीवनपुर,चंदौली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्रीय मंत्री व चंदौली के वर्तमान सांसद डा महेन्द्र नाथ पांडेय को टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर ढोल नगाड़े बजा कर पटाखा फोड़ा। सर्वप्रथम बुढ़िया माई मंदिर में पहुच कर पूजा पाठ कर जीत के लिए प्रार्थना किया तत्पश्चात एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर उर्फ संजय पांडेय ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के साथ ही चंदौली में विकास पुरूष के नाम से विख्यात केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे की भी प्रचंड जीत होगी। क्षेत्र की जनता विकास के रास्ते पर भरोसा करती है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस दौरान कहा कि पार्टी ने जिस प्रकार केंद्रीय मंत्री पर पुनः भरोसा जताया है उसी प्रकार हम कार्यकर्ता उन्हें भारी बहुमत से जिताकर जिले के विकास को गति देने का काम करेंगे।
इस मौके पर विवेक सिंह,रामसिंह पिंटू,मुख्तार भाई, अनिल चौहान, कुंजबिहारी पांडेय,धर्मेंद्र पासवान,विपिन मिश्रा,भारत तिवारी, मनोज मिश्र, बनारसी सिंह, बिरेंद्र सिंह,अमित मिश्रा, सुधांशु, नारायन, छोटे तिवारी, अमन तिवारी,प्रिंस पांडे,अमित मिश्रा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।