
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थिति ग्रामीण उपकेंद्र की बिजली 12 घंटे से ठप है। दिन भर आपूर्ति ठप रहने से लोगो की दिनचर्या प्रभावित रही। जहां पीने के पानी का संकट मंडराया रहा तो मोबाइल सहित अन्य उपकरण का उपयोग नही हो पाया। वही घरों में लगे इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए।
लोगो का आरोप है कि बिजली विभाग की उदासीनता से आए दिन सकलडीहा उपकेंद्रों की बिजली गुल रहती है। लेकिन अधिकारी इसको लेकर उदासीन बने रहते है। वही एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी।
बता दे कि सकलडीहा ग्रामीण उपकेंद्र से कुल पांच फीडर संचालित है। इनमें सकलडीहा सेकेंड,कुछमन, नोनार, कमलापुर व चहनिया है। इन फीडरों पर सैकड़ो गांव सहित दर्जनों कस्बा के लाखों उपभोक्ता निर्भर है। लेकिन विडम्बना यह है कि आएदिन इनलोगों को बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेलना पड़ता है।कभी आधी रात में कटौती तो कभी दिन में बिजली ठप हो जाती है।
संत,सुरेश,रामअवध,दीना नाथ का आरोप है कि बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने से लेकर आरसी तक जारी की जाती है। कुछ कमी मिलने पर अधिकारी आर्थिक शोषण भी करते है। परंतु उपभोक्ताओं की समस्याओं पर बिजली विभाग गंभीर नही है। जबकि शासन ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे आपूर्ति का दावा करता है।लोगों ने यह भी कहा कि अधिकारी मुख्यालय छोड़कर वाराणसी व मुगलसराय निवास करते है।यही कारण है कि कोई तकनीकी फाल्ट होने पर उसे जल्द ठीक नही किया जा रहा।लोगो ने जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग किया है।