
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सैयदराजा। नगर के प्रसिद्ध भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में सात द्विवसीय भागवत् कथा के पांचवे दिवस सोमवार की निशा कथावाचक शशिकांत महाराज ने कथा शुभारंभ की। उन्होंनें ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी का साथ देते है जब भी उन्हें सच्चे मन से याद करता तब वह उसकी मदद करने पहुँच जाते हैं। माता द्रौपदी को जब किसी की सहायता नहीं मिली तब प्रभु श्रीकृष्ण को याद किया और वह मदद करने पहुँच गए थे।
भागवत् साक्षात भगवान कृष्ण का रूप है। कथा सुनते माताएं व बहनें काफी भाव विभोर हो गयी। कथा प्रसंग के दौरान भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बहुत ही उत्सुकता के साथ मनाया गया। जिस पर सोहर गीत सुनकर माताएं एवं बहनें झूॅमने लगीं। इस कथा में काफी संख्या में भक्तजन श्रद्धालु नर-नारी एकत्रित रहे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रीता मद्देशिया, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार , श्रीमती शैल ,जगनारायण , मानवेन्द्र जायसवाल, अनूप कुमार ,सभासद सन्तोष कुमार , परमेश्वर मोदनवाल, प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा,बच्चा बाबू अग्रहरि, अंकित जायसवाल सभासद गीता देवी,श्रीमती मीना सिंह , व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा सहित काफी संख्या में भक्तजन श्रद्धालु आरती में शामिल होकर प्रसाद का रसास्वादन किया।