
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर व्याख्यान में प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय कहा कि सड़क सुरक्षा पर ध्यान देना अनिवार्य है। यातायात नियमों का पालन करने से न केवल आप अपनी सुरक्षा करते हैं, बल्कि दूसरों की भी रक्षा करते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने कहा कि हमेशा सड़क पर चलते समय ट्रैफिक सिग्नल और संकेतों का पालन करें। सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग हमेशा करें।
ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग से बचें। ये दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते हैं। वही प्रो. उदयशंकर झा ने कहा कि
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी न चलाएं।
इस अवसर पर यज्ञ नाथ पांडेय, राजेश यादव, अजय यादव तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।