
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार केा अपने गृह नगर में जनता दर्शन में लोगों की विभिन्न समस्या को सुनकर निस्तारण कराया। शीध्र ही गरीब व मजदूर परिवार के श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का संकेत दिया। इस मौके पर गृहनगर में सड़क चौड़ीकरण, जलभरॉव और पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर करने का अधिकारियों को निर्देशित किया।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनता दरबार में समस्या सुनते हुए व्यापारियों को भरोशा दिया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान किसी भी व्यापारी का अनावश्यक रूप से नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। कस्बा के खेल ग्राउंड और पीजी कॉलेज में जलभरॉव की समस्या को दूर कराने का अधिकािरयों को निर्देशित किया। आगामी दिनों शारदीय नवरात्र माह से शुरू होने से पूर्व मंदिर व मार्गो पर लग रहे जलभरॉव की समस्या को दूर कराया जाय। गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाय। इसके साथ ही अनुसूचित छात्रावास सुंदरीकरण कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अंत में केन्द्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से शीध्र ही श्रमिकों को विभिन्न योजना के तहत लाभ दिलाने की बात कही।
इस मौके पर सीओ रघुराज,कोतवाल संजय कुमार सिंह,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवमंगल बियार,वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर खरवार,सूरज सिंह, पूनम चौहान,गोपाल राजभर,मोनू चौधरी,अरविंद राजभर सहित अन्य रहे।