
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कस्बा के विभिन्न तिराहा और रेलवे क्रासिंग पर सधन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दजनों वाहनों को रोककर आवश्यक कार्रवाई किया गया। दुकानों के सामने खड़ी होने वाली वाहनों के कारण जाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस की जांच पड़ताल से चालकों में खलबली मच गया।

सुबह शाम लग रही जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दिया गया है। इस क्रम में एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दुकानों के सामने ज्यादा समय से वाहन न खड़ा करने की चेतावनी दिया। इसके साथ ही सधन तिराहा,अलीनगर तिराहा और भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर वाहनों की सधन जांच अभियान चलाया। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश देते हुए अल्कोहल की जांच किया। इसके साथ कई वाहनों चालकों की ओर से यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालान की कार्रवाई किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।

इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी देव चौबे,धर्मदेव सिंह,त्रिवेणी त्रिपाठी,राणा सिंह सहित अन्य रहे।