चंदौली। जिले के सकलडीहा सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने धरहरा से अमावल कच्ची मिट्टी की सड़क का मुद्दा विधान सभा में उठाया है। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि सकलडीहा स्टेशन से अमावल मार्ग निर्माण किया गया है। परंतु अमावल से धरहरा तक लगभग दो किलोमीटर सड़क आज भी मिट्टी की है। जिससे ग्रामीणो को काफी कठिनाई होती है। और आवागमन बाधित रहता है।विधायक ने जनहित एवं लोक महत्व के विषय पर सरकार से सड़क निर्माण कराने की मांग किया है।
सकलडीहा विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधान सभा मे नियम 301के तहत उठाया। धरहरा से अमावल जाने वाली सड़क देश की आजादी से अब तक कच्ची मिट्टी की है।आधा दर्जन गांव सहित धानापुर,कमालपुर व अन्य क्षेत्रो के लोग ट्रेन पकड़ने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जाते है। सड़क न होने से इन राहगीरो को 15 किमी अतिरिक्त चलकर जाना पड़ता है। वही बरसात के दिनों में सड़क पर स्थित गांवो के लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आज तक किसी ने इस सड़क सुध नही ली। बहरहाल सपा विधायक के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे है। ग्रामीणो में अब जल्द सड़क निर्माण की आस जग गई है।