
चंदौली। जिले के चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष चंदौली जिला के चकिया विधानसभा क्षेत्र में 50प्रतिशत बनवासी रहते हैं। इस क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए विधायक कैलाश आचार्य ने चकिया में स्थित सावित्री बाई फुले महाविधालय में विज्ञान वर्ग विषय का नही होने का मुद्दा उठाया और विज्ञान वर्ग विषय का मान्यता कराकर महाविधायल में विज्ञान वर्ग विषय का कच्छा प्रारंभ करने की बात कही और साथ ही चकिया विधानसभा क्षेत्र में एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खोलने की मांग विधायक द्वारा की गई।
विधायक ने चकिया क्षेत्र के नौगढ़ तहसील नगवा बांध एवम उससे सटे चंद्रप्रभा बांध से सिंचाई होने वाले दो बार सुखा की मार झेल रहे किसानों का भी मुद्दा उठाते हुए सदन में चंदौली जिला से सटे सोनभद्र जिला के सोन नदी से लिफ्ट पंप कैनाल के द्वारा पानी उठाकर चंदौली जिला के विधानसभा चकिया अति पिछड़े क्षेत्र नौगढ़ एवम चकिया में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ ,सुगम कर नगवां बांध के नहर का विस्तारित करके हलुआ नामक स्थान के बाई तरफ से चंद्रावती नदी से जोड़ते हुए पानी को चंद्रप्रभा बांध से जोड़ने का क्षेत्र के किसानों का सर्वांगीण विकास का सदन में विधायक द्वारा प्रस्ताव रखा गया।