
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। विकास खंड के कम्हारी गांव में गुरूवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की ओर से अंगवस्त्र और मालाफूल पहनाकर सम्मानित किया गया। वही सकलडीहा सीएचसी पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आईएएस अधिकारियों ने विभिन्न विकास कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह व बीडीओ सहित राजस्व कर्मी नोडल अधिकारी राजेश नायक के साथ डटे रहे।

विकास खंड के कम्हारी गांव में आईएएस प्रशिक्षु का दल बीते सोमवार को पहुंचकर नजदीक ग्रामीणों से मिलकर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके साथ ही गांव में हुए विकास कार्यो के बारे में जानकारी लिया। गांव में पंचायत भवन से लेकर आंगनाबाड़ी केन्द्र,शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी हासिल किया। महिला समूह के विकास और आत्मनिर्भरता पर जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा के बारे में प्राथमिक प्रशिक्षण और जानकारी लिया। अंत में प्रशिक्षु आईएएस भार्गव वेंलेगेंती, मनीषा मीना, जसवंत मलिक, फविन जॉस् थामस, अर्पित कुमार, मर्निका राठौर को सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने पौधा देकर सम्मानित किया।

वही कम्हारी गांव में ग्राम प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और बीडीओ विजय कुमार सिंह व एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को अंगवस्त्र और मालाफूल से सम्मानित किया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी व जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक,बीईओ अवधेश कुमार राय,सचिव पवन दूबे,संजय यादव, त्रिलोकी सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।।