
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा में बगैर पंजीयन बालू व गिट्टी का भंडारण की सूचना पर मंगलवार को खनन अधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। इस दौरान खनन विभाग के अधिकारी ने एक लोडर सहित एक टै्रक्टर को थाने भेजवाया। उधर खनन विभाग की छापेमारी को लेकर व्यापारियों में आक्रो्श है। व्यापारियों ने विभाग द्वारा शोषण करने का आरोप लगाया।
कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में दर्जनों विल्डिंग मटैरियल की दुकानें संचालित है। जहां व्यापारी विभिन्न प्रकार की टेक्स देकर दुकान संचालित किये हुए है। इसके बाद भी व्यापारियों का विभाग की ओर से शोषण जारी है। खनन विभाग के अधिकारियों ने कोवताली पुलिस के साथ कस्बा के एक हाते में पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

जहां से एक लोडर को थाने भेजवाया। वही एक ट्रैक्टर का चालान करने की कार्रवाई की गयी। विभाग की ओर से लगातार परेशान किये जाने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने नाराजगी जताया। वही विभागीय जांच पड़ताल की सूचना पर ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया। इस बाबत खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि बगैर पंजीयन के कुछ लोगों द्वारा बालू और गिट्टी का भंडार किया जा रहा है। जिसका अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।