
चन्दौली। चकिया थाना अंतर्गत सरैया ग्राम में पिछले दिनों सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर हुई चोरी मे शामिल दो अभियुक्तों को दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा सरैया में जयप्रकाश जयसवाल की दुकान में 11 दिसंबर की रात सीसीटीवी कैमरे को बंद कर शातिराना अंदाज में चोरी हो गई थी जिसका खुलासा करते हुए शुक्रवार को चकिया कोतवाली पुलिस ने वनरसिया माइनर के पास से रवि मोर्य पुत्र हरिद्वार मोर्य निवासी ग्राम सरैया थाना चकिया और विकास कुमार उर्फ विजय पुत्र लड्डू निवासी ग्राम भटपुरवा गांधी नगर थाना चकिया को दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व नगद ₹20000 के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ पकड़ा है इसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
बता दें कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति निरीक्षक गिरीश चंद्र राय दुर्गा दत्त यादव हेड कांस्टेबल जल भरत यादव दीपचंद गिरी पंकज यादव शामिल रहे।