
चंदौली। प्रधानमंत्री के अति महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल को जल जीवन मिशन के तहत जल निगम विभाग द्वारा प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा गाँव गांव में पानी टंकी निर्माण और पाइप बिछवाने का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से सड़कों को खोदकर पाइप बिछवाया जा रहा है और सड़कों के मरम्मत के नाम पर कोरमपूर्ति करके चले जा रहे है। जिससे सड़के जगह जगह धस जा रही है और लोगों को आवागमन में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड क्षेत्र के मारूफपुर, नदेसर, टांडाकला, सोनबरसा, मझीलेपुर, भूसौला आदि गांवों के ग्रामीणों द्वारा बार बार मिल रही शिकायतों पर चहनियां ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने पत्रकार वार्ता करके जल निगम के अधिकारीयों और काम में लगे ठेकेदारों व कार्यदाई कंपनी को चेताते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर घर नल जल को पहुंचाने के लिये मानक के अनुसार करें और सम्बंधित सड़कों, रास्तों, गलियों की मानक के अनुसार मरम्मत करें। अन्यथा की स्थिति में ऊपर शिकायत करते हुए जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर कराने से भी गुरेज नहीं करूँगा। वहीं गाँव में काम करा रहे कंपनी के कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर, अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता सबको एक निश्चित सुबिधा शुल्क चाहिए होता है। काम कराने की बजाय वे लोग सुबिधा शुल्क लेकर फ़ाइलों में सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण दिखा देते है तो धरातल पर काम कैसे होगा।