
माता-पिता गए थे रिश्तेदारी लौटे तो गायब मिली थी बेटी
अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआई कला गांव के दक्षिण तालाब में सोमवार सुबह एक युवती की लाश तैरती मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान तेंदुआई कला निवासी संतराम की 18 वर्षीय पुत्री अन्तिका के रूप में हुई। जो इंटर की। छात्रा थी।
बताया गया कि संतराम अपनी पत्नी उर्मिला के साथ 14 दिसंबर को भगतपुर बिलरियागंज आजमगढ़ स्थित रिश्तेदारी गया था। 15 की शाम जब घर लौटा तो बेटी घर पर नहीं मिली। सोमवार की सुबह तालाब में उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसे लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
आलापुर से संवाद सहयोगी के अनुसार छात्रा का शव घर से 200 मीटर दूर तालाब में मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यमदेव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली और घटना स्थल का निरीक्षण किया। छात्रा बीते तीन दिन से घर से लापता थी। सुबह लगभग दस बजे लापता अंतिका का शव गांव के पास स्थित एक तालाब में तैरता मिला। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव ने मृतका की मां एवं भाई से पूछताछ कर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिया। जबकि परिजनों ने ऐसे किसी तरह की आशंका से अनभिज्ञता जाहिर किया कि अंतिका को किसी अन्य लोगों द्वारा घटना कारित हुई है।
घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव तालाब को देखकर हतप्रभ रह गए। तालाब लगभग बीस फिट गहरा है। जिसे यदि मौत का तालाब कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह कांस्टेबल धनंजय यादव, कृष्णानंद यादव, सन्तोष यादव, दीपक मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।