
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
अलीनगर। अलीनगर पुलिस को चकमा देकर मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक चोर फरार हो गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही एस पी आदित्य लांग्हे ने थाने के गेट पर तैनात संतरी को निलंबित कर दिया था। तथा उसकी तलाश की जा रही थी। जिसे अलीनगर पुलिस ने पुनः गिरफ्तार कर लिया।
इसकी जानकारी देते हुए अलीनगर क्षेत्र के सी ओ आशुतोष ने बताया कि विगत 28/29 अक्टूबर की रात में मुखबिर की सूचना पर सहरोई ग्राम पंचायत भवन के पास से चोरी के मोबाइल के साथ संदीप जायसवाल जो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवन पुर का निवासी है। तथा उसका दूसरा साथी शिवम जायसवाल जो कि जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के दैहितपुर गांव का रहने वाला है। को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को थाने में लाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। उसी के दौरान संदीप जायसवाल शौच का बहाना बनाकर जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसे सज्ञान में लेते हुए एस पी आदित्य लांग्हे ने संतरी को तत्काल निलंबित किया था। तथा फरार अभियुक्त की तलाशी हो रही थी। जिसे बुधवार को अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के सकलडीहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।