चंदौलीजिलाब्रेकिंग

हाफिज बच्चों को इमामा बांधकर सम्मानित किया गया

चंदौली। जिले के सैयदराजा कस्बे के मदरसा अरबिया अजीजुल ओलूम में दुआ खतमुल कुरान का आयोजन किया गया ।जिसमें दस हाफिज बच्चों को इमामा बाॅधकर सम्मानित किया गया। मदरसा के प्रबंधक अर्से आजम ने हाफिज बच्चों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आज से यह हाफिज बच्चें कौम के रहनुमा और गाइड के रूप में हो गए । कल तक जो कौम के लोग इन्हें बच्चा समझ रहे थे । आज से कौम के लोग इन हाफिज बच्चों को देखकर अपने अंदर अमल का जज्बा पैदा करेंगे ।

उन्होंने कहा कि यह मोजजा हमारे नबी का है। अल्लाह ने हमारे नबी पर कुरान उतारा अगर कुरान पहाड़ पर उतारा जाता तो पहाड़ रेजा रेजा हो जाता । यह कुरान छोटे-छोटे बच्चों के दिलों में महफूज नजर आ रहा है। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना फिदाउल मुस्तफा ने कहा कि अपने बच्चों को दिन के साथ दुनिया भी खूब पढ़ाओ ताकि बच्चों का मुस्तक बिल बुलंद हो।

अंत में कहा कि मदरसा के हाफिज बच्चों की मेहनत व कारी शमशाद खान की मेहनत नजर आ रहा है कि आज इस मदरसा के दस बच्चे हाफिज हुए जलसे में आए मो0 शाहिद हुसैन ने नाते नबीं पेश करते हुए कहा कि साहिब खाना लकब किसका है तेरा मैं तो मालिक ही कहूंगा के हो मालिक के हबीब दुआ खतमुल कुरान का आयोजन देर रात तक चला जलसे का संचालन मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना फिदाउल मुस्तफाने किया ।

इस अवसर पर शाबीरुल कादरी, साबिर राजा मरकजी, तनवीर राजा, शहादत हाशमी, आरिफ राजा, मौलाना रहमतुल्लाह फतेह, मोहम्मद अब्दुल कलाम, अबरार राईन डॉक्टर इदरीश सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार अलीमुद्दीन वारसी व कस्बे के मस्जिदों के इमाम उलमा व हाफिज आदि मौजूद रहे।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!