
चंदौली। जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रविवार को शिक्षक और छात्रों की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय से लेकर पूरे कस्बा में छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने की अपील किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि मतदान करना सबसे बड़ा दान है। उन्होंने छात्रों को मतदान बिना किसी लालच और प्रलोभन के निष्पक्ष व धर्म, जाति,लालच से प्रभावित हुए बिना ही मतदान करना चाहिए। तभी देश के जिम्मेदार नागरिक कहलाएंगे।
इसके पूर्व जागरूकता रैली को डॉ. अजय कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयं सेवकों ने पोस्टर और बैनर लेकर कचहरी ,नागेपुर गांव और सकलडीहा बाजार होते हुए महाविद्यालय परिसर में आए। उसके बाद छात्र छात्राओं को मतदाता का शपथ दिलाया गया। डॉ. श्याम लाल यादव द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश को बताया गया। उसके बाद मतदाता जागरुकता विषय पर मुख्य वक्ता डॉक्टर अजय कुमार यादव ने छात्रों को जागरुक नागरिक बनने का आहवान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामलाल सिंह यादव, सहयोगी धर्मेंद्र यादव,शुभम सिंह एवम स्वयं सेवक विनोद विश्वकर्मा, नियामत अंसारी, रेहासत अली, आकाश कुमार गौतम,राधिका यादव सहित भारी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे।