
चंदौली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में सीमावर्ती जनपद के अधिकारियों साथ बैठक जिलाधिकारी अनुश्रवण कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादन/निर्वाचन तैयारियों के दृष्टिगत सीमावर्ती जनपद से उत्पन्न होने वाली परेशानियों को रोकने तथा उससे निपटने के तैयारी पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभय कुमार पांडेय,अविनाश कुमार, सीमावर्ती जनपद के अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।