
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा महाविद्यालय में नए बोरिंग के साथ 300 लीटर वाटर कूलर लगाए जाने का कार्य पूर्ण हुआ। साथ ही प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय में चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु एक और पांच केवीए का विद्युत सोलर पैनल लगवाना स्वीकृत किया है।
सांसद ने आश्वस्त किया कि बाबू रघुराज प्रताप सिंह की धरती एवं पंडित रामकमल पांडेय की कर्मभूमि पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं हेतु शुद्ध जलपेय एवं विद्यार्थियों के पढ़ने हेतु प्रकाश एवं विद्युत की व्यवस्था हेतु 5 केवीए का सोलर पैनल अपनी निधि से स्वीकृत कर अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं। तथा यह विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय के निरंतर विकास के साथ महाविद्यालय को जब भी हमारी आवश्यकता हो हमारे लायक जो भी सेवा हो , उसे करने के लिए सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध हूं।
महाविद्यालय परिवार के समस्त छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापक कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को महाविद्यालय की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।