गंवई रंजिश में कपड़ा व्यापारी को मारी गई थी गोली, घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे फाटक के पास एक मार्च को कपड़ा व्यवसायी ज्ञान प्रकाश मिश्रा 50 वर्ष को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इससे घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को कनेरा गांव उनके घर से भागने की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली चलाने की बात कही।
अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे फाटक के पास एक मार्च को हुए गोली कांड में पुलिस ने 5 दिन बाद मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने सीओ कार्यालय अलीनगर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ज्ञान प्रकाश मिश्रा से कनेरा गांव निवासी शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा का पुरानी रंजिश था। घटना के एक सप्ताह पूर्व दोनों में विवाद भी हुआ था।
इसको लेकर गांव के ही अपने मित्र अमित मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा के साथ मिलकर गोली मारने की योजना बनाई। योजना बद्ध तरीके से अमित मिश्रा ने तमंचा उपलब्ध कराने के बाद तारापुर चौराहे पर ज्ञान प्रकाश मिश्रा को आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही इन्होंने तारापुर बाजार पर किया कि इसका लोकेशन शुभम मिश्रा को दिया। पहले से इंतजार कर रहे शुभम मिश्रा ने जैसे ही इन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पार किया कि फायर गोली चला दी।
जिससे गोली इनके पीठ में लगने के बाद यह रेलवे लाइन किनारे होते हुए भाग निकला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को भागने की योजना बनाते समय दोनों को कनेरा गांव इनके घर से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर तमंचा व खोखा बरामद कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी व बरामद की करने वाले टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष शेषधर पांडेय, प्रभारी स्वाट व सर्विलेंस हरिनारायण पटेल,चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर राजेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर,कांस्टेबल मानसिंह सरोज,दीपक पटेल आदि शामिल रहे।