
चंदौली। जिले के सकलडीहा विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में 10 तारीख रविवार को बाजार बंद रहेगा। शनिवार को व्यापार मंडल की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन को गतिशील बनाने पर चर्चा की गई व महीने के 10 तारीख को बथावर बाजार बंद रहेगी।
शनिवार शाम को लौडस्पीकर से बाजार बंद रखने की अपील भी की गई। अध्यक्ष तथा सदस्यों के चुनाव के बाद हुई पहली बैठक में नवनिर्वाचित सभी सदस्य मौजूद रहे। नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारी के हितों का हर तरफ से संरक्षण करता है।
व्यापारी हित सर्वोपरि है इसमें किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा सकता। संगठन में शक्ति होती है यदि व्यापारी संगठित होकर कार्य करें तो उनका किसी भी तरह का कोई शोषण नहीं कर पाएगा।
संदीप मौर्य (ब्यापार मंडल अध्यक्ष बथावर)
बैठक में उपस्थित व्यापारियों की सहमति से महीने की 10 तारीख को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया साथ ही बंदी की दौरान मेडिकल स्टोर, चिकित्सालय, चाय पान की दुकान, ठेला खोमचा तथा सभी की दुकानों को बंदी से मुक्त रखा गया।