
चंदौली। आम आदमी पार्टी चंदौली के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने सोमवार को जिले के मुगलसराय क्षेत्र के नई बस्ती चौरहट गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की उनकी समस्याओं को जाना।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बस्ती में बरसात के दिनों में लोगों का जीना दूभर हो जाता है, गलियों में इतना पानी होता है कि लोग गाड़ियों के ट्यूब के सहारे,ट्यूब पर बैठकर गलियों में तैरते नजर आते हैं, यहां गंदगी इतनी है कि संक्रामक रोगों का बोलबाला है, इस बस्ती में मच्छरों का आतंक है, सीवर लाइन बिल्कुल नहीं है।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जल्द ही इन बस्ती के समस्याओं को लेकर के जिलाधिकारी चंदौली से मिलूंगा और बस्ती के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से रखूंगा। अगर समस्याओं का समय से समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, राजकुमार शर्मा सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।